सफेद सोने का काला व्यापार सूरज ढलते ही कैसरगंज में आसपास के क्षेत्र में शुरू हो जाता है सफेद सोने की चोरी का खेल

सफेद सोने का काला व्यापार सूरज ढलते ही कैसरगंज में आसपास के क्षेत्र में शुरू हो जाता है सफेद सोने की चोरी का खेल 
 


संवाददाता /- सफीक अहमद 

सड़क पर फर्राटा भर रही अवैध बालू ट्रालियां

राजस्व व थाना मुख्यालय के सामने से निकलती है यह बालू लदी ट्रालियां


तहसील मुख्यालय कैसरगंज पर अवैध बालू का कारोबार चरम पर है, सूरज के ढलने के साथी तहसील क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में अवैध बालू खनन जोर पकड़ लेता है, और अवैध खनन किए गए बालू के ठेकेदार प्रशासन की ठीक नाक के नीचे निर्धारित गंतव्य पर अवैध रूप से खनन किए गए बालू का पहुंचाया करते हैं, लेकिन जिम्मेदार प्रशासन यह खनन की प्रक्रिया बिल्कुल नहीं दिखती और वह दिखते हुए भी सब कुछ चुप्पी साध लेता है।

          शासन के निर्देशानुसार किसी भी प्रकार के मिट्टी या बालू का खनन बिना अनुमति के एक संज्ञेय अपराध है लेकिन कैसरगंज क्षेत्र में अवैध खनन की भरमार आ चली है और जिम्मेदार प्रशासन अपनी आंख पर पट्टी बांधकर बैठा है।
           सफेद सोने के इस अवैध व्यापार में विभिन्न क्षेत्रों में ट्रालियों के संचालक व उनके सरपरस्त रोजाना अवैध रूप से हजारों की कमाई कर प्रतिमाह लाखों की बचत कर रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि इस पूरे प्रकरण में जिम्मेदार प्रशासन व पुलिस की संलिप्तता से कहीं इनकार नहीं है, इनके ठीक नाक के नीचे यह सब कुछ होना निश्चित रूप से उनके द्वारा इन कार्य सुचारू व्यवस्था को व ठेकेदारों को दी जाने वाली सुविधाओं के कारण ही है, ऐसे में जब किसी भी जरूरतमंद किसान को अपने खेत से मिट्टी के लिए शासन प्रशासन की अनुमति लेते पड़ती है तो ऐसे में एक रात में दर्जनों अवैध ट्रालियों का संचालन कैसे हो सकता है ? यह भी बहुत बड़ा यक्ष प्रश्न है।

Post a Comment

Previous Post Next Post