करंट की चपेट से मां बेटे की मौत, मचा कोहराम
रिपोर्ट/- विनोद श्रीवास्तव पत्रकार
थाना खैरीघाट के अन्तर्गत बृहस्पतिवार की शाम आलम आरा पत्नी जिब्राइल उम्र करीब 35 वर्ष, व इस्लाम अली पुत्र जिब्राइल उम्र करीब 11 वर्ष निवासीगण मुलीमपुर कलां अपने घर के एक कमरे में मौजूद थे,
कमरे में रखे फर्राटा पंखे में समय करीब 05.30 बजे शाम को अचानक बिजली का करंट आ जाने के कारण माँ पुत्र दोनों लोग पंखे की करंट लगने से मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना पर खैरीघाट पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही जुट गई है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है ।इस घटना से परिवार में हाहाकार मचा हुआ है।
