तेज रफ्तार डीसीएम ने ली दो किशोरों की जान, गांवों में पसरा मातम

 तेज रफ्तार डीसीएम ने ली दो किशोरों की जान, गांवों में पसरा मातम

रिपोर्ट/- शफीक अहमद 


कैसरगंज (बहराइच) बुधवार को कैसरगंज क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर एक हृदयविदारक सड़क दुर्घटना ने दो परिवारों की खुशियों को हमेशा के लिए छीन लिया। परमहंस पीजी कॉलेज के पास एक तेज गति से आ रही डीसीएम और मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर में दो किशोरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भयावह था कि एक किशोर ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल किशोर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ज़िंदगी की जंग हार गया।मृतक की पहचान मोहम्मद सुफियान (पुत्र जुबेर अहमद, निवासी डिहवा शेर बहादुर सिंह) और शिवा वर्मा (पुत्र अनिल वर्मा, निवासी खपुरवा, थाना फखरपुर) के रूप में हुई है। दोनों युवक जरवल से कैसरगंज की ओर आ रहे थे कि अचानक सामने से आ रही डीसीएम ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। पुलिस टीम  मौके पर पहुंची और तत्काल घायलों को अस्पताल भिजवाया।हादसे की खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। जैसे ही यह जानकारी परिजनों को मिली, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post