कुंडल लूट कर गन्ने के खेत में भागे लुटेरे,मितौली पुलिस ने दबोचा
लखीमपुर खीरी:
रिपोर्ट/- कमल किशोर तिवारी
एक बार फिर यूपी पुलिस ने साबित कर दिया कि विभाग में अच्छे अधिकारियों की कमी नहीं है। जनपद खीरी में तैनात तेज तर्रार ईमानदार छवि वाले पुलिस अधीक्षक खीरी संकल्प शर्मा के कुशल निर्देशन में, अपनी सक्रियता और रियल पुलिसिंग के कारण अपराधियों में कानून का भय उत्पन्न करने वाले प्रभारी निरीक्षक मितौली शिवाजी दुबे ने अपनी सक्रियता से आम जनता में त्वरित पुलिस कार्यवाही के प्रति एक अच्छा मैसेज दिया ।
घटना 17जून 2025 की है । मितौली थाना क्षेत्र में भीखमपुर कस्ता रोड पर एक महिला का कुंडल लूटकर भाग रहे लुटेरों की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक शिवाजी दुबे ने अविलंब मौके पर पहुंचकर लुटेरों का पीछा किया। और गन्ने के खेत में भाग रहे एक लुटेरे को धर दबोचा, वहीं दूसरे की गिरफ्तारी के लिए घेरा बंदी की और कुछ समय में ही दूसरे लुटेरे को भी पकड़ने में सफलता हासिल की। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई ने जनपद के तेज तर्रार कप्तान संकल्प शर्मा के जनपद को अपराध मुक्त करने के अभियान को गति प्रदान की। और खीरी पुलिस का मान बढ़ाया। लुटेरे पकड़े जाने के बाद लूट का शिकार हुआ पीड़ित और क्षेत्र की आम जनता कप्तान संकल्प शर्मा के साथ मितौली पुलिस टीम की जगह जगह प्रशंसा कर रही है।
