बड़े मंगल को मां काली मंदिर पर श्रद्धालुओं का सैलाब किया गया भंडारे का आयोजन
By/- सफीक अहमद
हम आपको बताते चले की उत्तर प्रदेश जनपद बहराइच ग्राम सोनारी माहुरी कला मां काली दुर्गा मंदिर पर आज चौथे मंगलवार को श्रद्धालुओं का सैलाब दिखाई पड़ा यह मंदिर एक ऐतिहासिक मंदिर है हर इतवार और मंगलवार को यहां पर मेला लगता है
दूर दराज से लोग नजर व टोना फुकाने के लिए अपनी उम्मीदें लेकर आते हैं और यहां से जो लोग नजर और टोना फुक लेकर जाते हैं उनको अधिक से अधिक फायदा होता है सदियों से यह मंदिर नजर और टोना के लिए मशहूर है आज चौथा मंगल है इस चौथे मंगल पर दुर्गा पूजा समिति अध्यक्ष श्री बेचन लाल वर्मा के नेतृत्व में भंडारे का आयोजन किया गया है इस दुर्गा मंदिर पर चौथे बड़े मंगल के वजह से तमाम श्रद्धालुओं का एक भीड़ दिखाई पड़ी मंदिर के समिति के द्वारा लोगों को प्रसाद और भंडारे में खाना बराबर लोगों को खाते हुए देखा गया है जब मीडिया करने सफीक अहमद मौके पर पहुंच करके और मंगल समिति के अध्यक्ष श्री बेचन लाल वर्मा से पूछ जांच किया तो उन्होंने बताया कि मैं इस दुर्गा मंदिर पूजा समिति का अध्यक्ष हूं और अधिकतर मंगल को यहां भंडारा चलता रहता है
