धौरहरा में मोहर्रम को लेकर शांति स्थापना की मिसाल, पीस कमेटी बैठक में प्रशासन और ग्रामीणों ने मिलाया हाथ
रिपोर्ट/- कमल किशोर तिवारी
धौरहरा, खीरी। आगामी मोहर्रम पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के उद्देश्य से धौरहरा थाना परिसर में पीस कमेटी की एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में दोनों समुदायों के ताजियादारों, ग्राम प्रधानों, बुजुर्गों और गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लेकर आपसी एकता और भाईचारे की मिसाल पेश की।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे उपजिलाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि मोहर्रम के दौरान प्रशासन द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य होगा। उन्होंने ताजियों की ऊंचाई सीमित रखने, जुलूस मार्गों की साफ-सफाई एवं आवश्यक मरम्मत कराने के निर्देश दिए। साथ ही संभावित विवादित स्थलों की पहचान कर समय रहते समाधान कराने का भरोसा भी दिलाया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी शमशेर बहादुर सिंह ने बैठक में स्पष्ट किया कि पर्व को पारंपरिक रूप से ही मनाया जाएगा और किसी नई परंपरा की शुरुआत नहीं की जाएगी जिससे सामाजिक सौहार्द बना रहे।
कोतवाल सुरेश मिश्रा ने किसी भी अप्रिय स्थिति या विवाद की स्थिति में तुरंत सीयूजी नंबर या निजी मोबाइल नंबर पर जानकारी देने की अपील की, जिससे तत्काल प्रभाव से कार्यवाही की जा सके।
इस बैठक में शामिल लोगों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया और आपसी भाईचारे को कायम रखने की शपथ ली। बैठक का माहौल सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक रहा।
