चौकसाहार सरयू नदी में मिला अज्ञात का शव

चौकसाहार खैरीघाट में सरयू नदी में मिला


आज दिनांक 25.06.2025 को समय करीब 11.30 बजे डायल 112 पर सूचना मिली कि ग्राम झुंडी दा0 चौकासाहार थाना खैरीघाट जनपद बहराइच  सरजू नदी के गहरे पानी में एक व्यक्ति मृत दशा पड़ा है। इस सूचना पाकर मौके पर पुलिस द्वारा मृतक को नदी से बाहर निकल गया।



 आसपास के काफी लोगों से मृतक की पहचान करने का प्रयास किया गया किन्तु उक्त मृतक की पहचान नहीं सकी। मृतक को देखने से उसका शव करीब 2-3 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है जिससे पहचान संभव नहीं हो पा रहा है। सूचना पर फील्ड यूनिट टीम मौके पर उपस्थित है। अन्य विधिक  कार्यवाही की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

*मृतक का पहनावा..* *काले/पीले रंग की धारीदार टीशर्ट, लाल रंग की बनियान व काले रंग की लोअर है। मृतक की उम्र करीब 45 वर्ष रंग सांवला दोहरी मजबूत जिस्म ।*

Post a Comment

Previous Post Next Post