घात लगाकर युवक को मारी गोली, हालत गंभीर,पुलिस ने कुछ लोगो को किया गिरफ्तार

 घात लगाकर युवक को मारी गोली, हालत गंभीर,पुलिस ने कुछ लोगो को किया गिरफ्तार


Tv Indian News BRH 


रिपोर्ट/- विनोद श्रीवास्तव पत्रकार 


किसी काम से बाहर गये युवक की वापस घर आते समय पहले से घात लगाये लोगो ने युवक को मार पीट कर गोली मारकर घायल कर दिया पुलिस ने घायल को मेडिकल कालेज बहराइच भर्ती कराया।


बताते चले  शनिवार की रात्रि दिनेश कुमार अवस्थी उम्र करीब 35 वर्ष पुत्र चंद्रेश कुमार अवस्थी निवासी ग्राम बदरका दा0 पिपरिया थाना खैरीघाट जो मोटरसाइकिल नंबर UP 40 AM 6430 से तहसील महसी से अपना कार्य करके अपने घर की तरफ जा रहे थे कि रास्ते में चौगुर्जी के पास संभर गौतम के घर के निकट समय करीब 9 बजे पहले से घात लगाये गांव के ही 1.गोलू पुत्र राजू पाण्डेय 2. रघुनंदन पुत्र राम धीरज पाण्डेय 3. शिवा पुत्र गंगाराम पाण्डेय 4. श्रवण दीक्षित पुत्र सहज राम दीक्षित 5. दीना पुत्र राजू पाण्डेय द्वारा रास्ते में रोककर मारा पीटा गया तथा बगल की खेत में ले जाकर बाएं हाथ की बाह व बाएं पैर में घुटने के नीचे फिल्ली में गोली मार दी।शोर शरावा सुनकर ग्रामीण दौडे तबतक हमलावर फरार हो गए। ग्रामीणो की सूचना पर परिजन घटना स्थल पर पहुंच कर पुलिस को सूचना दी। उक्त सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर घायल को एंबुलेंस की सहायता से पुलिस बल के साथ उपचार एवं मेडिकल परीक्षण हेतु मेडिकल कालेज बहराइच रवाना किया गया।जहाँ घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है ।पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए कुछ लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

Post a Comment

Previous Post Next Post