लखनऊ में 72 साल के हकीम सलाहुद्दीन उर्फ़ लाला के घर से 300 कट्टे और 50 हज़ार कारतूस बरामद हुए हैँ,
रिपोर्ट/- कमल किशोर तिवारी
घर में ऑर्डिनेन्स फैक्ट्री चला रहे हकीम का घर मलिहाबाद थाने से सिर्फ 100 मीटर दूर है,
अब लखनऊ पुलिस और STF ने हकीम के घर को घेर लिया है,
हकीम के घर से माऊजर, पिस्टल और विदेशी असलहे भी बरामद हुए हैँ,
हकीम का नेटवर्क पूरे भारत में फैला हुआ था,
सलाहउद्दीन मलिहाबाद में पहले हकीम का काम करता था,
