अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक हुआ घायल लाज दौरान हुई मौत, अज्ञात वाहन की नहीं हुई पहचान।।
रिपोर्ट/- विनोद श्रीवास्तव पत्रकार
मोटर साइकिल से घर को जा रहे युवक की अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे युवक घायल हो गया, पुलिस ने घायल को इलाज के लिए मेडिकल कालेज बहराइच भेजा गया ,जहाँ इलाज दौरान घायल युवक की मौत हो गई।
बताते चले मंगलवार की रात को समय करीब 20.15 बजे इमामगंज से बेहडा मार्ग की तरफ जा रही मोटरसाइकिल की लौकियां के पास अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई, जिसमें शंकर पुत्र तालुकराम निवासी खैराकला थाना कोतवाली नानपारा बहराइच गंभीर रूप से घायल हो गए,पुलिस को सूचना मिलते ही तत्काल घटना स्थल पर पहुंच कर उपचार हेतु सीएससी शिवपुर ले जाया गया, जहां डाक्टर ने हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया।जहाँ इलाज दौरान घायल की मृत्यु हो गई। मृतक का शव मोर्चरी बहराइच में रखवाया गया। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।घटना की सूचना पाकर परिजन पहुचे सभी का रो रो कर बुरा हाल है।
