*जिला पंचायत राज अधिकारी सर्वेश कुमार पाण्डेय ने किया दो पंचायत भवन का निरीक्षण।*
*निरीक्षण में मिली तमाम कमियों को देख आग बबूला हुए डी पीआरओ।*
*एक पखवाड़े में कमियों को दुरुस्त करो नही तो होगी कठोर कार्यवाही।*
*पंचायत विभाग में मचा हड़कंप*
बहराइच से संवाददाता अहमद हुसैन की रिपोर्ट
*बहराइच:-* विकास खण्ड बलहा के ग्राम पंचायत गिरधरपुर में जिला पंचायत राज अधिकारी सर्वेश कुमार पाण्डेय द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम मे अनुसार पंचायत सचिवालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सहायक विकास अधिकारी (पं0) बलहा राजेश कुमार चौधरी, सचिव ग्राम पंचायत प्रभात कुमार, पंचायत सहायक संगीता यादव व अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे। पंचायत सहायक से उनसे कार्यों के बारे में पूछने पर उसके द्वारा बताया गया कि कम्प्यूटर प्रधान के घर पर था
अभी अभी आया है एवं पंचायत सहायक अपने कार्यों के बारे में यथोचित जबाब नहीं दे सकीं।पंचायत भवन में गंदगी मिलने पर ग्रामीण सफाई कर्मचारीको कठोर चेतावनी देते हुए सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए, सचिव ग्राम पंचायत प्रभात कुमार द्वारा बताया गया कि उन्हें 02 कलस्टर आवंटित है, जिस कारण वह प्रतिदिन पंचायत भवन में उपस्थित नहीं हो पाते है, जिस पर सचिव ग्राम पंचायत को निर्देशित किया गया कि वह अपने आवंटित कलस्टर के अनुसार ग्राम पंचायत में उपस्थित होकर शासन की मंशा के अनुरूप कार्य सम्पादित करें।
तदोपरांत पंचायत भवन किशुनपुर माफी, विकास खण्ड चित्तौरा के ग्राम पंचायत किशुनपुर माफी का निरीक्षण जिला पंचायत राज अधिकारी सर्वेश कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया। निरीक्षण के समय पंचायत भवन खुला पाया गया। पंचायत सहायक रूपा देवी उपस्थित थीं, किन्तु पंचायत भवन में पर्याप्त सफाई नहीं पायी गयी। पंचायत भवन में कम्प्यूटर व सहवर्ती उपकरण नहीं पाया गया। विद्युत कनेक्शन नहीं है। पंचायत भवन में बाउण्ड्री वाल का निर्माण नहीं है। पंचायत भवन का शौचालय निष्प्रयोज्य पाया गया। सचिव के कक्ष में मोटी धूल जमी है। पंचायत भवन के सचिव का नाम गलत अंकित है। निरीक्षण के दौरान सचिव ग्राम पंचायत से दूरभाष पर सम्पर्क कर निर्देशित किया गया कि वह 15 दिवस के भीतर पंचायत भवन की समस्त कमियों को दूर करायें तथा निर्धारित रोस्टर के अनुसार पंचायत भवन पर उपस्थित रहें। सहायक विकास अधिकारी (पं0) चित्तौरा को निर्देशित किया गया कि वह एक सप्ताह बाद पंचायत भवन किशुनपुर माफी का निरीक्षण कर अद्यतन स्थिति से अवगत करायेंगे, तदोरान्त मेरे द्वारा पुनः 15 दिवस बाद इस पंचायत भवन का निरीक्षण किया जायेगा, जिसमें कमियां पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध प्रतिकूल कार्यवाही संज्ञान में लाया जायेगा,जिसके लिए वे सभी कर्मचारी स्वयं जिम्मेदार होंगे।

