बीडीओ से शिकायत के बाद भी जल भराव से नहीं मिली ग्रामीणों को मुक्ति।
शिवपुर/बहराइच
रिपोर्ट/- आर एन तिवारी
ओडीएफ गांव में विकास के पैसों से भर ली गई अपनी जेब, कागजी खानापूर्ति कर निकाला गया लाखों का बजट,, हल्की सी बारिश में भी गांव की कई अहम गलियां जलमग्न। बच्चे, बूढ़े, छात्रों, महिलाओं को गंदे पानी में होकर जाना होता है
अपने घर, तो वहीं संक्रमण के फैलने का भी बना है खतरा। जिले के विकासखंड शिवपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर धोबियाहार में बने प्राथमिक विद्यालय रामपुर धोबिया प्रथम के पास की कई गलियां तालाब में तब्दील हैं। जहां विद्यालय कायाकल्प हेतु लाखों का बजट खर्च हुआ है तो वहीं विद्यालय पहुंचने से पूर्व नन्हे मुन्ने बच्चों को भी गंदे पानी से निकलना पड़ता है जिसमें कभी उनकी वर्दी खराब होती है तो कभी बस्ते। रामपुर धोबिया बाजार में भी विगत दो वर्ष पूर्व लाखों की लागत से नालियों का निर्माण हुआ था किंतु हल्की सी बारिश में बाजार के मुख्य मार्ग पर काफी अधिक जल भराव होता है। नालियां ऐसे ही चोक पड़ी हुई है। गांव की कई गलियां हल्की सी बारिश में भी तालाब में तब्दील जाती है। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी शिवपुर को कई बार अवगत करवाया गया किंतु समाधान आज तक नहीं हो पाया है। अब देखना है कि खबर प्रकाशित होने के बाद क्या संबंधितों के कानों पर जू रेंगती है अथवा ऐसे ही विकास के नाम पर ग्रामीणों व बच्चों को गंदे कीचड़ पानी से ही निकालना पड़ेगा।
