युवा समाजसेवी ने मेधावियों को मेडल व उपहार देकर किया सम्मानित

 युवा समाजसेवी ने मेधावियों को मेडल व उपहार देकर किया सम्मानित


परिश्रम के सम्मान का होगा आभास,, इच्छाओं के हौसलों को मिलेगी बुलंदी,, 

रिपोर्ट/- आर एन तिवारी 

मिहींपुरवा/बहराइच 


जिले के मोतीपुर तहसील अंतर्गत युवा समाजसेवी ने हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के उच्चतम अंक वाले मेधावी छात्र छात्राओं को मेडल व उपहार देकर सम्मानित किया है, जिससे कि विद्यार्थियों के हौसलों की उड़ान और ऊंची हो सके।


        जनपद बहराइच के तहसील मिहींपुरवा/मोतीपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत महाराज सिंह नगर निवासी युवा समाजसेवी सूरज कुमार द्वारा ग्राम पंचायत मे तीन विद्यालयों के उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों को मेडल व उपहार देकर शुभकामनाएं दिया है। सम्मान व उपहार पाकर मेधाविओं का भी चेहरा खिल उठा है।

युवा समाजसेवी सूरज कुमार द्वारा मिलकीयत हनुमान जी मंदिर पर सम्मान समारोह रखा गया जिसमें कक्षा 10 के छात्र हिमांशु साहनी, गायत्री, कृष यादव, काजल चौहान को स्वयं स्मार्ट वॉच, ट्रैक सूट, मेडल देकर सम्मानित किया तो वहीं इसी क्रम में इनकी माता कमला देवी द्वारा कक्षा 12 के आदित्य साहनी, मोहन साहनी, सुनील, प्रमोद, मनीषा कुमारी को साइकिल, जूता, सपोर्ट, मेडल, आदि देकर सम्मानित किया गया। समाजसेवी सूरज कुमार ने बताया कि इससे मेधावियों को अपने परिश्रम का आभास होगा तथा वह भविष्य में उससे भी अधिक परिश्रम करके अपनी इच्छाओं की उड़ान में कामयाब हो सकेंगे। जिससे कि समाज व देश के प्रति अपना बेहतर योगदान दे सकें। वहीं उनकी माता ने कहा कि जब हमारे युवा पीढ़ी का विकास होगा तभी देश का विकाश, उत्थान चरम शीर्ष प विराजमान होगा और चारों ओर खुशहाली व प्रसन्नता होगी व युवा पीढ़ी अपने को देश के गौरव पर न्यौछावर हेतु हमेशा तैयार रहेंगे। कार्यक्रम में आरकेबीडी मॉडल पब्लिक स्कूल, कृष्ण कुमार मेमोरियल इंटर कॉलेज व नवयुग इंटर कॉलेज के विद्यार्थी, अभिभावकजन जनप्रतिनिधि व ग्रामीणजनों की उपस्थित रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post