बेटी के घर आई महिला की संदिग्ध परिस्थितियों मे हुई मौत।
(फसल अवशेष के नीचे दबा मिला शव,, जांच में जुटी पुलिस)
बहराइच से संवाददाता अहमद हुसैन की रिपोर्ट
बहराइच
जिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत रायपुर गांव में रिश्तेदारी को आई महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, वहीँ फसल अवशेष के नीचे उसका शव दबा मिलने से गांव मे हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक जाँच कर वैधानिक कार्यवाही पूर्ण की है।
खबर है कि जिले के कोतवाली नानपारा क्षेत्र अंतर्गत सिक्खन डिहवा गांव निवासी सीमा पत्नी राम समुझ अपनी बेटी के घर नाती को देखने खैरीघाट थाना क्षेत्र के रायपुर मे एक सप्ताह पूर्व आई हुई थी। शुक्रवार सुबह करीब सात बजे सीमा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के बाहर पांच सौ मीटर दूर ताहिर के भुसैला में फसल अवशेष के नीचे दबा हुआ मिला। मृतका के मुंह में कपड़ा ठूसा हुआ है। साथ ही शरीर पर कई गंभीर चोट के निशान मिले है। मृतका की बेटी पूजा ने बताया कि उसकी मां निविया गांव निवासी राजेश के साथ पूर्व में चली गई थी। मेरे घर निविया से ही आई हुई थी। घटना कैसे हुई और कब हुई स्पष्ट नहीं है। वहीँ मृतका की बेटी पूजा ने हत्या की वारदात कारित करने वाले अज्ञात के विरुद्ध लिखित प्रार्थनापत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक खैरीघाट जयदीप दुबे से जानकारी जुटाई गई तो उन्होंने बताया कि मृतका की बेटी पूजा द्वारा अज्ञात के विरुद्ध लिखित प्रार्थनापत्र दिया गया है, जिस क्रम में मुकदमा लिखा गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पश्चात ही मृत्यु के सही कारणों का पता चल सकेगा। वहीं हत्या के दोषियों को बक्सा नहीं जाएगा।
