अंतरराष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन की रूपरेखा तय करने हेतु पत्रकार एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न

 अंतरराष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन की रूपरेखा तय करने हेतु पत्रकार एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न

नेपाल समेत देशभर से आएंगे वरिष्ठ पत्रकार, नामचीन हस्तियां होंगी शामिल


बहराइच से संवाददाता अहमद हुसैन की रिपोर्ट 



 बहराइच । उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन द्वारा 1 जून 2025 को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से आज एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक हिंदी मीडिया सेंटर में सम्पन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष शादाब हुसैन ने की।



बैठक में संगठन जिलाध्यक्ष आनंद प्रकाश गुप्ता ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इस बार सम्मेलन का आयोजन अत्यंत भव्य और बृहद स्तर पर किया जा रहा है, जिसमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से वरिष्ठ पत्रकारों को आमंत्रित किया गया है। साथ ही, अंतरराष्ट्रीय पत्रकारिता के संदर्भ में पड़ोसी देश नेपाल से भी विशिष्ट पत्रकारों को आमंत्रित किया गया है, जो इस आयोजन को वैश्विक स्वरूप प्रदान करेगा।

आनंद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य पत्रकारिता के मूल्यों, चुनौतियों और जिम्मेदारियों पर मंथन करना, साथ ही पत्रकारों को उनके योगदान के लिए सम्मानित करना है। यह मंच पत्रकारों को आपसी संवाद, नेटवर्किंग एवं अनुभवों के आदान-प्रदान का अवसर भी प्रदान करेगा।



मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों की भागीदारी

आयोजन समिति ने बताया कि सम्मेलन में राजनीतिक, सामाजिक, प्रशासनिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों से जुड़ी नामचीन हस्तियों को भी मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जा रहा है। इससे कार्यक्रम को न केवल गरिमा प्राप्त होगी, बल्कि पत्रकारों को उनसे संवाद का अवसर भी मिलेगा।


विशेष आकर्षण


पत्रकार सम्मान समारोह


मीडिया कार्यशालाएं व परिचर्चा सत्र


"नवाचार और डिजिटल पत्रकारिता" विषय पर पैनल डिस्कशन


नेपाल-भारत मीडिया संबंधों पर विशेष व्याख्यान


स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र वितरण



आयोजन स्थल एवं व्यवस्था

सम्मेलन का आयोजन शहर के प्रतिष्ठित स्थल पर किया जाएगा, जिसकी घोषणा शीघ्र ही की जाएगी। आयोजन की व्यवस्था को लेकर विभिन्न समितियों का गठन कर दिया गया है, जिनमें स्वागत समिति, प्रचार समिति, मंच संचालन समिति और सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति प्रमुख हैं।


मंडल अध्यक्ष शादाब हुसैन एवं जिलाध्यक्ष आनन्द प्रकाश गुप्ता ने कहा कि यह सम्मेलन न केवल पत्रकारों की एकजुटता और सशक्तिकरण का प्रतीक बनेगा, बल्कि एक सशक्त और जागरूक लोकतंत्र की दिशा में सार्थक पहल भी सिद्ध होगा। बैठक में रियाज अहमद , जगत मलिक , सचिन श्रीवास्तव , खालिद खान , रमेश गुप्ता , गुलशन अवस्थी , रितेश मलिक, अखिल मिश्रा , संजय कुमार गुप्ता , सौरभ श्रीवास्तव ,अहमद हुसैन , अजय कुमार , अमर नाथ आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post