बीडीओ कैसरगंज ने किया ग्राम पंचायतो का निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान मिली कमियों को दुरुस्त करने के दिया निर्देश
बहराइच से संवाददाता अहमद हुसैन की रिपोर्ट
विकासखंड कैसरगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत कंडेला तथा ग्राम पंचायत मरोटी, का खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत से आई शिकायतों का टीम के साथ मौके पर पहुंचकर शिकायत का संज्ञान में लेते हुए मौके पर पहुंचे जिसमें ग्राम पंचायत कंडेला से प्राप्त शिकायत मुजीब बाबा के घर के पास तालाब पैमाइश की की शिकायत का संज्ञान लेते हुए मौके पर पहुंचे खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार ने कहा कि यह राजस्व विभाग द्वारा भूमि पैमाइश के बाद ही
शिकायत का निस्तारण किया जा सकता है वहीं मुलुकराज के घर से शत्रुदीन के खेत तक चकमार्ग निर्माण तथा शत्रुदीन के खेत से इंटरलॉकिंग तक चक मार्ग का निर्माण कभी मौके पर जाकर निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान एक ही कार्य पर डबल आईडी होने के कारण ग्राम पंचायत सचिव व तकनीकी सहायक को फटकार लगाते हुए आईडी सही करने के लिए निर्देशित किया पास स्थित ग्राम पंचायत मरोठी के पंचायत भवन का भी निरीक्षण किया पंचायत भवन में दरवाजे खिड़की तथा वायरिंग अपूर्ण होने पर ग्राम प्रधान को निर्देशित किया कि तत्काल उक्त कार्य पूर्ण कराए तथा पंचायत भवन में चल रहे पठन-पाठन हेतू प्रधानाध्यापक मोहम्मद अख्तर को निर्देशित किया कि पास बने विद्यालय में बच्चों को शिफ्ट कर पढ़ाई का कार्य प्रारंभ करें अन्यथा की दृष्टि में आपके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी पास बने सामुदायिक शौचालय के संचालन हेतु जानकारी ली इस मौके पर खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार सहायक विकास अधिकारी पंचायत बृजेश सिंह , ए डी ओ आईएसबी सुनील कुमार नंदा अवर अभियंता अमित कुमार ग्राम पंचायत सचिव हनुमत सिंह ग्राम पंचायत सचिव गुलाब सिंह ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद सैफ मलिक पंचायत सहायक जहरा जबी सहित ग्रामीण मौजूद रहे
