20 मई तक वितरित होगा माह मई का खाद्यान्न

 20 मई तक वितरित होगा माह मई का खाद्यान्न 


बहराइच से संवाददाता अहमद हुसैन की रिपोर्ट 



बहराइच 14 मई। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि जनपद के समस्त अन्त्योदय अन्न योजना तथा पात्र गृहस्थी योजना के कार्डधारकों को माह मई 2025 में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत नियमित वितरण का कार्य 09 से 20 मई 2025 तक ही किया जायेगा। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि पूर्व में निर्धारित तिथि के अनुसार खाद्यान्न का वितरण 25 मई 2025 तक किया जाना था परन्तु अपरिहार्य कारणों से वितरण तिथि में संशोधन हो गया है।



 डीएसओ ने बताया कि संशोधित रोस्टर के अनुसार 09 मई से 20 मई 2025 तक अन्त्योदय अन्न योजना के कार्डधारकों को प्रति राशन कार्ड 35 कि.ग्रा. खाद्यान्न (21 कि.ग्रा. चावल 14 कि.ग्रा. गेहूॅ) तथा पात्र गृहस्थी योजना कार्डधारकों को प्रति यूनिट 05 कि.ग्रा. खाद्यान्न (03 कि.ग्रा. चावल तथा 02 कि.ग्रा. गेहूॅ) का वितरण निःशुल्क किया जायेगा। वितरण की अन्तिम तिथि 20 मई 2025 को आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से आवश्यक वस्तुएं प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं को मोबाइल ओ.टी.पी. वेरीफिकेशन के माध्यम से खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण किया जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post