ब्रेकिंग न्यूज़
विकास से कोसों दूर है ग्राम पंचायत इटरौली विकास के लिए तरस रहे हैं ग्रामीण
By/- TV INDIAN NEWS
बहराइच से संवाददाता अहमद हुसैन की रिपोर्ट
सरकार के बड़े-बड़े दावे पर पानी फेर रहे जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी
ताजा मामला जनपद श्रावस्ती विकासखंड गिलौला के अंतर्गत ग्राम पंचायत इटरौली का है
जहां पर 4 साल में एक बार गांव में आए हैं प्रधान नहीं हुआ गांव का विकास मुख मार्ग पर जल भराव ग्रामीणों को गांव से निकलना मुश्किल
सरकार के दिए गए योजनाओं को तरस रहे हैं ग्रामीण
आखिर कब तक चलेगी प्रधान की मनमानी व दबंगई
प्रधान का साफ कहना है नहीं दिया आप लोगों ने वोट नहीं करेंगे इस गांव में विकास
विकास न होने से गांव पड़ा है बंजरा
सरकार लाखों करोड़ों खर्च कर रही है विकास के लिए मगर यहां के ग्रामीण विकास के लिए तरस रहे हैं
सरकार के बड़े-बड़े दावे की साफ सफाई बढ़ाओ बीमारियां देश से भगाओ
प्रधान की मनमानी व दबंगई चरम सीमा पर है
ग्राम पंचायत इटरौली के ग्रामीण जनता प्रदेश सरकार से विकास के लिए लग रही है गुहार
