साइबर ठगी करने वाले 6 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार – लाखों की ठगी का पर्दाफाश
बहराइच से संवाददाता अहमद हुसैन की रिपोर्ट
जनपद बहराइच में साइबर क्राइम थाना पुलिस ने 6 साइबर ठगों को गिरफ्तार कर 40 लाख रुपये की ठगी का खुलासा किया है। आरोपी भोले-भाले लोगों को लोन का झांसा देकर उनके नाम से खाते खुलवाते और फिर उन्हीं खातों से इंटरनेट बैंकिंग के जरिए बड़ी रकम की ठगी करते थे।
पकड़े गए गिरोह के पास से बड़ी संख्या में फर्जी आधार, पैन, एटीएम, पासबुक, मोबाइल, पासपोर्ट और ₹9000 नकद बरामद हुआ। 10 संदिग्ध बैंक खाते भी सीज किए गए हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया की साइबर ठग भोले-भाले लोगों को फंसाकर उनके खातों से करोड़ों की ठगी कर रहे थे। हमने एक संगठित गिरोह को पकड़ा है, इनके पास से कई फर्जी दस्तावेज मिले हैं। हमारी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि जनता को साइबर ठगी से बचाया जा सके।"
बाइट, दुर्गा प्रसाद तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक बहराइच
