एसडीएम मिहींपुरवा ने मोतीपुर कंपोजिट विद्यालय को लिया गोद

 *एसडीएम मिहींपुरवा ने मोतीपुर कंपोजिट विद्यालय को लिया गोद।*

By/- TV INDIAN NEWS 

बहराइच से संवाददाता अहमद हुसैन की रिपोर्ट 



उपजिलाधिकारी अश्वनी कुमार पांडेय ने बच्चों से किया संवाद। 


खंड शिक्षा अधिकारी डॉ अजीत कुमार सिंह रहे मौजूद।


मिहींपुरवा /बहराइच - शिक्षा के क्षेत्र में सुधार की दिशा में एक सकारात्मक पहल करते हुए मिहींपुरवा के उपजिलाधिकारी  अश्वनी कुमार पांडेय ने गुरुवार को परिषदीय विद्यालय मोतीपुर का औचक निरीक्षण कर छात्रों से संवाद कर उनकी शैक्षणिक स्थिति का जायजा लिया। इसी के साथ एसडीएम ने मोतीपुर कंपोजिट विद्यालय को गोद लेने की घोषणा की।


 निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय की विभिन्न व्यवस्थाओं—जैसे मध्यान भोजन योजना, छात्र उपस्थिति, शिक्षण अधिगम सामग्री, पुस्तकालय और विद्यालय अभिलेखों की गहनता से जांच की। एसडीएम ने कक्षा 8 के छात्र-छात्राओं से सीधे संवाद करते हुए उनकी पढ़ाई, शिक्षकों की उपलब्धता और विद्यालय की समस्याओं के बारे में जानकारी भी ली।

इस दौरान एसडीएम अश्वनी कुमार पांडेय ने कहा कि वह विद्यालय के शैक्षिक माहौल से अत्यंत प्रभावित हैं। यहां के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। अगर इन्हें सही दिशा और संसाधन मिलें तो ये बच्चे किसी भी मंच पर क्षेत्र का नाम रौशन कर सकते हैं। एसडीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि विद्यालय को गोद लेने के पीछे उनका उद्देश्य केवल निरीक्षण तक सीमित नहीं है, बल्कि वे इसके सतत विकास की जिम्मेदारी भी उठाएंगे। 

मिहींपुरवा के खंड शिक्षअ अधिकारी डाक्टर अजीत कुमार सिंह ने भी एसडीएम की पहल की सराहना करते हुए कहा कि प्रशासन और शिक्षा विभाग के समन्वय से निश्चित ही विद्यालय की स्थिति में सुधार आएगा।

इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी डा अजीत कुमार सिंह, अंशुल कुमार, विजय वर्मा, अमित मिश्रा समेत शिक्षा विभाग के कई अधिकारी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post