*मानवता के लिए आतंकवाद और हिंसक कट्टरपंथ सबसे बड़ा खतरा*
बहराइच/उत्तर प्रदेश
By/- TV INDIAN NEWS
आज मां राजेश्वरी देवी चैरिटेबल ट्रस्ट पर पलगाम में हुई आतंकी घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और कैंडल मार्च निकाला गया श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए ट्रस्ट डायरेक्टर एसपी सिंह ने कहा कि आतंकवाद और हिंसक कट्टरपंथ मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है
किसी भी दशा में आतंकियों या उनका सहयोग करने वालों को बख्शा न जाए क्योंकि किसी भी कारण से आतंकी कृत्य को उचित नहीं ठहराया जा सकता है सरकार को कड़ा निर्णय लेना चाहिए साथ ही जहां भी आतंकी ढांचा मौजूद है उसे नष्ट करने व आतंकवाद के अपराधियों को तुरंत सजा ए मौत की सजा दी जाए कार्यक्रम में देवेंद्र पाठक, विजय तिवारी, दुर्गेश वर्मा, बद्री सिंह, अरुण राव, छेदा खां, शिवकुमार यादव, अकील, शांति देवी, काजल कश्यप , जुलूस अहमद, रामकुमार शर्मा, दस्तगीर, पंकज, शैलेन्द्र कुमार, जुम्मन प्रधान, शुभम, मयंकर, रमाकांत, नसीम, राजेश, सुरेन्द्र, भूरे, महेश, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
