प्रधानमंत्री लाभार्थी आवास योजना के लाभार्थियों को वितरित हुआ स्वीकृत प्रमाण पत्र व आवास की चाबी
मुख्य अतिथि रहे बलहा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कृपाराम वर्मा।
By/TV INDIAN NEWS
बहराइच से संवाददाता अहमद हुसैन की रिपोर्ट
बलहा बहराइच ब्यूरो। पंचायती राज दिवस के अवसर पर बलहा सभागार में कार्यक्रम के शुभारंभ के क्रम में ब्लाक सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । समारोह में प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे के लिए सुभद्रा योजना के तहत 3 करोड़ परिवारों को आवास का लाभ देने के लिए सर्वे ऐप की लांन्चिंग का सजीव प्रसारण भी किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बलहा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कृपाराम वर्मा रहे
खण्ड विकास अधिकारी बलहा अपर्णा ने मुख्य अतिथि को बुके देकर स्वागत सम्मान किया ।
मुख्य अतिथि कृपाराम वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सभी वर्ग के लोगों के आवास के लिए चिंतित रहते हैं। मुख्य अतिथि कृपाराम वर्मा ने कहा कि ग्राम पंचायतों में भीषण गर्मी को देखते हुए पानी की किल्लत ग्रामीणो को ना होने पाए हैंड पंप पानी के लिए बिल्कुल तैयार रक्खे। कुछ ऐसी शिकायतें प्राप्त हो रही है कि पंचायत भवनों में तैनात पंचायत सहायक पंचायत भवन में नहीं बैठते हैं पंचायत भवन में पंचायत सहायको के ना बैठने से ग्रामीणों को भीषण गर्मी में ग्रामीणों को योजनाओं को आनलाइन करवाने के लिए कस्बे की ओर रुख करना पड़ रहा। भविष्य में अगर ऐसी शिकायतें प्राप्त हो रही है तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करवाई जाएगी । बिहार में आयोजित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के संजीव प्रसारण के उपरान्त ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बलहा व बीडीओ सुश्री अपर्णा ने संयुक्त रूप सेलाभार्थियो को प्रधानमंत्री आवास योजना का स्वीकृत प्रमाण पत्र तथा प्रधानमंत्री आवास का योजना का लाभ पा चुके लाभार्थियों को गृह प्रवेश हेतु आवास की सांकेतिक चाबी प्रदान की गई । कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, आवास लाभार्थीयो के साथ- साथ सहायक पंचायत विकास अधिकारी राजेश चौधरी,सचिव रविन्द्र यादव, शाहिद अली, मिथिलेश यादव, कुमार आशुतोष,अटल बिहारी, अनिल कुमार, अनुराधा गौड़, कृष्ण कुमार, सुनील कुमार,राम नारायन मौर्य सहित लेखाकार पंकज कुमार सहित सभी कर्मचारी तथा आम जनमानस को स्वच्छता की शपथ दिलाई गयी । कार्यक्रम के अंत में खंड विकास अधिकारी सुश्री अपर्णा ने समारोह में मौजूद सभी लोगों से 30 अप्रैल तक विकासखंड क्षेत्र के लाभार्थी अपना अपना आवास पूर्ण कर लें। खण्ड विकास अधिकारी बलहा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्रों के खातों में प्रथम व द्वितीय किश्त भेजनें के लक्ष्य के सापेक्ष लाभार्थियों के खाते में प्रथम किस्त का धन स्थानांतरित कर दिया गया है।
