*नानपारा पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को अवैध चरस के साथ किया गिरफ्तार*
By/- TV INDIAN NEWS
बहराइच से संवाददाता अहमद हुसैन की रिपोर्ट
बहराइच कोतवाली नानपारा पुलिस ने 103 ग्राम अवैध चरस के साथ कुरमिनपुरवा बाईपास के पास अभियुक्त कलीम पुत्र इस्माईल मास्टर मोहल्ला कल्लन खां नानपारा जनपद बहराइच को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है
बताते चले की पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा दिए गए अपराधियों की धर पकड़ कार्यक्रम के अंतर्गत नानपारा पुलिस टीम से प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नानपारा रामाज्ञा सिंह उप निरीक्षक राजा बाजार चौकी राम गोविंद वर्मा हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश शाह,का.अनुराग सिंह ,का.संजीव यादव थाना कोतवाली नानपारा ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।
