हल्की बारिश में सड़क बनी तालाब, ग्रामीणों का जीवन अस्त-व्यस्त
By/- TV INDIAN NEWS
बहराइच से संवाददाता अहमद हुसैन की रिपोर्ट
रुपईडीहा,बहराइच। नगर पंचायत रुपईडीहा में सरस्वती नगर मंदिर वाली गली जो अब ग्रामीणों के लिए बड़ी समस्या बन चुकी है।
हल्की बारिश में ही सड़क पर पानी भर जाता है और कीचड़ फैलने से राह चलना भी मुश्किल हो जाता है। सड़क इतनी खराब हो चुकी है कि अब वह तालाब जैसी नजर आने लगी है। इस जलभराव और फिसलन भरी स्थिति से सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं और बीमार लोगों को हो रही है। राहगीरों के फिसलने और चोटिल होने की घटनाएं आम हो गई हैं, जिससे मोहल्ला वासियो में भय का माहौल है। आफताब अहमद,बबलू सहित कई लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि इस समस्या को तुरंत संज्ञान में लिया जाए और नाली,सड़क निर्माण कार्य को प्राथमिकता के साथ शुरू कराया जाए।
