स्थानीय पुलिस ने अभियान चलाकर ई-रिक्शा,टेंपो पर यूनिक पहचान संख्या किया अंकित

 *स्थानीय पुलिस ने अभियान चलाकर ई-रिक्शा,टेंपो पर यूनिक पहचान संख्या किया अंकित*


By/- 

बहराइच से संवाददाता अहमद हुसैन की रिपोर्ट 

रुपईडीहा, बहराइच । रुपईडीहा थाना क्षेत्र के कस्बा रुपईडीहा में शुक्रवार को पुलिस ने यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने और अवैध वाहनों पर नकेल कसने के लिए एक विशेष अभियान चलाया। इस अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी निरीक्षक ददन सिंह ने किया। अभियान के तहत कस्बे में संचालित ई-रिक्शा और टेंपो वाहनों की गहन जांच-पड़ताल की गई तथा सभी वाहनों पर यूनिक पहचान संख्या अंकित की गया ।


पुलिस टीम ने सुबह से ही कस्बे के प्रमुख मार्गों और चौराहों पर चेकिंग अभियान शुरू किया। इस दौरान ई-रिक्शा और टेंपो चालकों से उनके वाहनों के दस्तावेज, जैसे पंजीकरण प्रमाणपत्र, चालक लाइसेंस, बीमा की जांच की गई। उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार प्रत्येक वाहन पर एक यूनिक पहचान संख्या अंकित की गई, जिससे वाहनों की पहचान आसानी से हो सके । थानाध्यक्ष ददन सिंह ने बताया कि यह अभियान यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने, अवैध रूप से संचालित वाहनों पर अंकुश लगाने और कस्बे में यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से चलाया गया। अभियान के दौरान चालकों को यातायात नियमों का पालन करने और आवश्यक दस्तावेज हमेशा साथ रखने की सलाह दी गई। उन्होंने ये भी कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post