*पूर्व सांसद व विधायक बलहा ने सयुक्त रूप से फीता काट कर किया शुभारंभ*
By/- TV INDIAN NEWS
बहराइच से संवाददाता अहमद हुसैन की रिपोर्ट
बहराइच बलहा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग जल शक्ति मंत्रालय उत्तर प्रदेश द्वारा जनपद बहराइच के विधानसभा बलहा व विकासखंड बलहा के निम्न ग्राम सभाओं में सरैया ,महोली,शेर ख़ां ,भौंरहवा ,तकिया गुरहवा, मुन्नीपुरवा की सुरक्षा हेतु कटान को रोकने के लिए लगभग 900 मीटर का बांध का निर्माण होगा जिससे दर्जनों ग्रामसभाओं को कटने से बचाया जाएगा जिसका फायदा पचास हजार लोगों को मिलेगा
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद अक्षयवर लाल गोंड व
विधायक बलहा श्रीमती सरोज सोनकर
संयुक्त रूप से उपस्थित रहे।
विशिष्ट अतिथि बलहा विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल रहे
कार्यक्रम का संचालन अधिशासी अभियंता जे पी वर्मा ने किया अपने संबोधन में अधिशासी अभियंता ने बताया कि इस बांध का निर्माण होने से कई ग्राम सभाओं की ग्रामीणों को लाभ होगा और इस जगहों पर नदी काटन नहीं कर पाएगी।जिससे ग्रामीणों की फसलों के साथ-साथ उनके रहन-सहन में भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा। तथा हर वर्ष बाढ़ की विशेषता झेल रहे ग्रामीणों को इससे निजात मिलेगी कार्यक्रम में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष कृपाराम वर्मा, मानवेंद्र प्रताप सिंह ,अनुसूचित मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रामनरेश पासवान , किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रामादल मौर्य , अल्पसंख्यक मोर्चा जिला उपाध्यक्ष गुरमीत सिंह, मंडल अध्यक्ष गिरधरपर पुत्तन लाल वर्मा मंडल अध्यक्ष गायघाट धनीराम लोधी , गोविंद सोनकर, राकेश पोरवाल, गुड्डू लोधी , सुभाष दास ककरहा प्रधान प्रतिनिधि रमेश लोधी व भारी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीणों की भीड़ दिखी तथा बांध के बनने से ग्रामीणों में दिखी खुशी की लहर
