जिले की सभी तहसीलों में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस, 163 शिकायतों में से 25 का मौके पर हुआ निस्तारण
By/TV INDIAN NEWS
बहराइच से संवाददाता अहमद हुसैन की रिपोर्ट
महसी तहसील में आला अधिकारियों की मौजूदगी में जनता की समस्याओं की हुई सुनवाई, सीडीओ और एसपी ने दिए सख्त निर्दश
बहराइच। जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान को लेकर बहराइच जिले की सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 163 प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 25 मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। महसी तहसील में हुए कार्यक्रम में आला अधिकारियों ने फरियादियों की बात गंभीरता से सुनी और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए
महसी तहसील में जुटे बड़े अधिकारी, जनता से सीधा संवाद
तहसील महसी में आयोजित समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी, एसडीएम अखिलेश कुमार सिंह, और पुलिस क्षेत्राधिकारी धीरेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव समेत कई अधिकारी शामिल हुए।
इन सभी अधिकारियों ने आम जनता से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानीं। चाहे वो ज़मीन विवाद हो या योजनाओं से वंचित होने की शिकायत—हर मुद्दे को गंभीरता से लिया गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों को जमीन पर उतारने का प्रयास
मुख्य विकास अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सभी संबंधित अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों को पूरी संवेदनशीलता के साथ त्वरित न्याय दिलाया जाए। इसके अलावा, ऐसे लोगों को प्राथमिकता पर सरकारी योजनाओं से लाभान्वित भी किया जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप हर फरियादी को उसकी पात्रता के अनुसार लाभ मिले और किसी को भी निराश न लौटना पड़े
इस मौके पर विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिनमें जिला विकास अधिकारी राज कुमार, पीडी डीआरडीए अरुण कुमार सिंह, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी नरेंद्र तिवारी, प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय, मत्स्य विभाग के सहायक निदेशक डॉ. जितेन्द्र कुमार, कृषि अधिकारी सूबेदार यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकपूर, को-ऑपरेटिव विभाग से ए.आर. कुमार तिवारी, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी बी.पी. सत्यार्थी के साथ ही संबंधित खंड विकास अधिकारी, तहसीलदार, सीडीपीओ, और सभी थानाध्यक्ष भी मौके पर मौजूद रहे।
