आई जी आर एस एवं वादों का समय से निस्तारण प्राथमिकता - लालधर यादव

 *आई जी आर एस एवं वादों का समय से निस्तारण प्राथमिकता - लालधर यादव*

By/- TV INDIAN NEWS 

बहराइच से संवाददाता अहमद हुसैन की रिपोर्ट 



नानपारा/ बहराइच- तहसील नानपारा के नवागत एसडीम लाल धर यादव ने दैनिक भास्कर से एक मुलाकात ने कहा कि आइजीआरएस एवं वादों का समय से निस्तारण उनकी प्राथमिकता होगी ।


उन्होंने कहा कि उनके द्वार पीड़ित व्यक्ति के  लिए खुले हैं पीड़ित हमसे मिल कर अपनी बात कह सकता है फ़ोन पर बात कर सकता है  समस्या का समाधान किया जाएगा।

एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि अतिक्रमण एवं नगर की साफ सफाई जल निकासी की व्यवस्था को दुरुस्त कराएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post