रिफ्लेक्टर नही हो रही घटनाएं पत्रकारों ने एसडीएम को दिया पत्र

 *रिफ्लेक्टर नही हो रही घटनाएं पत्रकारों ने एसडीएम को दिया पत्र*


By/- 

बहराइच से संवाददाता अहमद हुसैन की रिपोर्ट 

नानपारा/ बहराइच-मार्ग विभाजन का संकेत एवं रिफ्लेक्टर न होने के कारण नानपारा क्षेत्र  के विभिन्न तीराहों पर हो रही घटनाएं।

 इस संबंध में पत्रकार संगठन के पत्रकारों ने मुस्तफा अली खान के नेतृत्व में एसडीम को  एक मांग पत्र देकर मार्ग विभाजन संकेत एवं रिफ्लेक्टर लगाने की मांग की है ।


पत्र में कहा गया है कि मुख्य रूप से  एसडीएम कोर्ट से पहले शहर एवं बाईपास को जोड़ने वाले तिराहा है तथा सरयू नहर पुल सिंचाई कॉलोनी नंबर 3 के निकट तिराहे पर मार्ग विभाजन संकेत एवं रिफ्लेक्टर लाया जाए इस मौके पर मोहम्मद हनीफ़, अली शेर, रमेश सोनी, अनूप कुमार, शकील आदि थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post