विकास कार्य से दूर है भिश्ती टोला नानपारा का कवि नगर

 *विकास कार्य से दूर है भिश्ती टोला नानपारा का कवि नगर*

*कवि नगर बना तालाब लोगों के आवागमन में दिक्कत*


By/- TV INDIAN NEWS 

बहराइच से संवाददाता अहमद हुसैन की रिपोर्ट 




नानपारा,बहराइच 

आदर्श नगर पालिका परिषद नानपारा विकास के लाख खोखले दावे करे मगर हल्की सी बारिश नगर के विकास की पोल खोल देती है जी हां आपको बताते चलें कि आदर्श नगर पालिका परिषद नानपारा के मोहल्ला भिश्ती टोला कवि नगर के बाशिंदे नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं यहां पर नालियां सड़क निर्माण कार्य शुरू कराया गया था मगर आधा अधूरा बेतरतीबी से यहां पर काम कराया गया और कार्य को अधूरा छोड़ दिया गया इस कारण बारिश का और लोगों के घरों का गंदा पानी पूरे कवि नगर में भरा पड़ा है देखने से ऐसा लगता है कि यह तालाब का एक हिस्सा है लोगों के आवागमन में काफी दिक्कत हो रही है यहां के निवासियों ने बताया कि पूर्व में जो बड़ा नाला नगर पालिका की तरफ से बनाया गया था वो भी गलत तरीके से बनाया गया था जो आए दिन भर जाता है और उसका गंदा पानी पूरे कवि नगर को अपनी चपेट में ले लेता है वर्तमान समय में जो नाली और सड़क निर्माण कार्य शुरू कराया गया था वह भी गलत तरीके से कराया जा रहा था जहां जरूरत थी वहां काम नहीं कराया जा रहा था और वर्तमान में ठेकेदार ने अधूरा काम छोड़ दिया है जिस कारण पूरे कवि नगर में गंदा पानी भरा हुआ है और नालियां खुदी हुई हैं जिस कारण लोगों के आवागमन में काफी दिक्कत हो रही है लोगों ने बताया कि इसकी जानकारी कई बार स्थानीय सभासद सहित नगर पालिका परिषद अध्यक्ष को दी गई है मगर किसी ने भी इसका संज्ञान नहीं लिया है यहां के निवासी नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post