साप्ताहिक लगने वाली बाजार से हुई मोटरसाइकिल गायब पीड़ित ने दी थाने में तहरीर
By/- TV INDIAN NEWS
बहराइच से संवाददाता अहमद हुसैन की रिपोर्ट
बहराइच कोतवाली नानपारा के अंतर्गत मंगल बाजार गिरधरपुर के साप्ताहिक लगने वाली बाजार में एक माह में दो मोटरसाइकिल बाजार से हुई चोरी
एक व्यक्ति अमवा हुसैनपुर का निवासी पिंटू पिता अमृत लाल रहने वाला जो मंगलवार के साप्ताहिक बाजार गिरधरपुर में गया था सब्जी लेने अपनी गाड़ी फैसन पूरो नंबर है UP 4W 2935 खड़ी कर बाजार में सब्जी लेने गया 15 मिनट बाद वापस लौटा तो उसकी मोटरसाइकिल वहां से गायक इससे एक माह पहले भी उसी जगह से एक मोटरसाइकिल चोरों ने उठकर किया था हाथ साफ पीड़ित ने काफी खोजबीन किया मगर नहीं मिली मोटरसाइकिल
पीड़ित ने स्थानीय थाना कोतवाली नानपारा में दी तहरीर 22 तारीख को
नानपारा पुलिस द्वारा पीड़ित को दिया गया आश्वासन जल्द ही आपकी मोटरसाइकिल को ढूंढने का किया जाएगा प्रयास
