जालिम नगर पुल पर एसडीएम और पुलिस का संयुक्त निरीक्षण

 जालिम नगर पुल पर एसडीएम और पुलिस का संयुक्त निरीक्षण।


यातायात नियमों के पालन को लेकर किया गया जागरूकता अभियान

By/- TV INDIAN NEWS 

बहराइच से संवाददाता अहमद हुसैन की रिपोर्ट 


 बहराइच मिहींपुरवा, तहसील मिहींपुरवा अंतर्गत थाना मोतीपुर के नेशनल हाइवे पर स्थित जालिम नगर पुल पर गुरुवार को सड़क सुरक्षा को लेकर तहसील प्रशासन की ओर से एक विशेष अभियान चलाया गया। नानपारा लखीमपुर नेशनल हाइवे पर उप जिलाधिकारी मिहींपुरवा अश्वनी कुमार पांडेय ने पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से क्षेत्र का निरीक्षण किया।



निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने जालिम नगर पुल से गुजरने वाले चौपहिया वाहनों के चालकों को सीट बेल्ट लगाने और बाइक चालकों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मौके पर मौजूद ग्रामीणों को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी देते हुए सड़क पर सतर्कता बरतने की सलाह दी।

एसडीएम श्री पांडेय ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए यातायात नियमों का पालन अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे स्वयं भी नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

एसएचओ मोतीपुर आनंद कुमार चौरसिया संग पुलिस कर्मियों ने भी चालकों को यातायात नियम के पालन करने की हिदायत दी और आवश्यकतानुसार चेतावनी भी जारी की।

यह अभियान क्षेत्रीय जनता को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से चलाया गया जिसे लेकर स्थानीय नागरिकों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post