बहराइच पुलिस व सशस्त्र सीमा बल द्वारा संवेदनशीलता के दृष्टिगत भारत-नेपाल सीमा पर किया गया पैदल गश्त, एसएसबी के साथ वार्ताकर सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा

बहराइच पुलिस व सशस्त्र सीमा बल द्वारा संवेदनशीलता के दृष्टिगत भारत-नेपाल सीमा पर किया गया पैदल गश्त, एसएसबी के साथ वार्ताकर सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा

By/- TV INDIAN NEWS 

बहराइच 

रिपोर्ट/- प्रमोद कुमार 

           आज दिनांक 24.04.2025 को संवेदनशीलता के दृष्टिगत भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने आज सशस्त्र सीमा बल के साथ विशेष अभियान चलाया। 


भारत-नेपाल सीमा से सटे थाना क्षेत्र मे संयुक्त रूप से संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग करते हुए पैदल गश्त की गयी। सीमा क्षेत्र में सुरक्षा की स्थिति का गहन निरीक्षण किया । नेपाल सीमा से लगे संवेदनशील स्थानों पर सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए गए । एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) के साथ समन्वय वार्ता की  गयी।

गश्त के दौरान सीमा पर स्थित संवेदनशील क्षेत्रों की गहन निगरानी  व आने-जाने वाले व्यक्ति व वाहनों की सघन चेकिंग तथा स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित कर उन्हें संदिग्ध गतिविधियों के बारे में सूचित करने के लिए प्रेरित किया गया। सीमा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस और सशस्त्र सीमा बल लगातार निगरानी कर रहे हैं। लोगों से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल सत्यापित स्रोतों से जानकारी लें। स्थानीय पुलिस और एसएसबी जवानों को सुरक्षा तंत्र को और प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

गश्त के दौरान बहराइच पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी और एसएसबी के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post