बहराइच प्रतिभा खोज परीक्षा सम्पन्न*

 *बहराइच प्रतिभा खोज परीक्षा सम्पन्न*

By/- 

बहराइच से संवाददाता अहमद हुसैन की रिपोर्ट 


*पर्यावरण संरक्षण सोसायटी उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित बहराइच प्रतिभा खोज परीक्षा जनपद के विभिन्न केन्द्रों पर आयोजित की गई जिसमें ड्रीम इण्टरनेशनल पब्लिक स्कूल कौवाभारी. भगवान दीन छेदन प्रसाद धनवा , शंकर इण्टर कालेज नानपारा जे एस एकेडमी गांगपुर ग्रामोदय लघु माध्यमिक विद्यालय गांगपुर,ब्लोमिंग बड्स स्कूल शेखदहीर बहराइच में लगभग 5000 प्रतियोगियों ने प्रतिभाग किया।*


*पौधौं को संरक्षित करके विशाल वृक्ष बनाने का अभियान चला रही संस्था पर्यावरण संरक्षण सोसायटी के  बहराइच जनपद के भावी नागरिकों के जीवन में आने वाली सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने के उद्देश्य से बहराइच प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिससे बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके, यही बच्चे सम्पूर्ण भारत में अपने जनपद बहराइच की प्रतिष्ठा को स्थापित करके परिवार का नाम रोशन करेंगे।*

*बहराइच प्रतिभा खोज परीक्षा समिति के समन्वयक अभिषेक भारती, संयोजक मण्डल मे मोहम्मद ईसा, डॉ राजित राम निषाद,  जलांचल प्रगति पथ संस्थान के जरनल सेक्रेटरी  वकील छैल बिहारी निषाद जी रोहित कश्यप जी. विक्रम निषाद जी ख़ेम चंद जी अमर सिंह जी, बृजेश साहनी जी , प्रेम मल्होत्रा जी बालक राम निषाद जीके  सहयोग से जलांचल प्रगति पथ संस्थान एवं महामानव सेवा समिती की परीक्षा का समापन किया गया

Post a Comment

Previous Post Next Post