वक्फ धार्मिक मामला है सरकार इसमें हस्तक्षेप ना करें- मौलाना शाहिद नदवी
By/- TV INDIAN NEWS
बहराइच से संवाददाता अहमद हुसैन की रिपोर्ट
बहराइच
lऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल के जिला अध्यक्ष मौलाना अकील उल्लाह शाहिद नदवी ने संसद से पारित और सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन वक्फ संशोधन विधेयक को संविधान विरोधी बताते हुए सुप्रीम कोर्ट से इसे खारिज करने और केंद्र सरकार से इसे वापस लेने की मांग करते हुए कहा है कि वक्फ धार्मिक मामला है इसलिए सरकार को इसमें हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। श्री नदवी ने कहा कि केंद्र सरकार अपने मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए
मुसलमानों के साथ जुल्म- अत्याचार व अन्याय कर रही है। उन्होंने कहा कि संविधान के अनुसार देश के अल्पसंख्यकों को पूरी धार्मिक स्वतंत्रता है,लेकिन केंद्र सरकार जबरन मुसलमानों को निशाना बना रही है।श्री नदवी ने कहा कि बाबरी मस्जिद से लेकर अब तक कई ऐसे उदाहरण है कि मुसलमानों के हक- अधिकार,स्वतंत्रता व सुविधाओं को उनसे छीनने का प्रयास किया जा रहा है जिससे देश में नफरत को बढ़ावा मिल रहा है।श्री नदवी ने कहा कि भाजपा की कथनी व करनी तथा नारों व कार्य शैली में बहुत अंतर है, इसलिए भाजपा की मुस्लिम हमदर्दी पर कतई विश्वास नहीं किया जा सकता है।इसी प्रकार यह वक्फ संशोधन विधेयक है इस पर सुप्रीम कोर्ट को गंभीरता पूर्वक विचार कर मुस्लिम संगठनों,बुद्धिजीवियों के साथ ही संसद में विरोध में मत डालने वालों के महत्व व मंशा को समझना चाहिएl
