उ० प्र० सरकार द्वारा जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन बहराइच की शाखा नानपारा ईकाई का हुआ गठन
By/- TV INDIAN NEWS
संवाददाता अहमद हुसैन
नानपारा बहराइच ब्यूरो उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन बहराइच की नानपारा इकाई शाखा का गठन किया गया अब्दुल कादिर खान को संरक्षक तहसील नानपारा बनाया गया जिसमें सर्वसम्मति से आर एन तिवारी निवासी रामपुर धोबियाहार को सर्वसम्मति से तहसील नानपारा का अध्यक्ष चुना गया उपाध्यक्ष के पद पर मोहम्मद तौफीक खां व अहमद हुसैन तथा महामंत्री के पद पर असलम खान को सर्वसम्मति से चुना गया
कोषाध्यक्ष के पद पर एम सलीम तथा संगठन मंत्री के रूप में अंकित सिंह को जिम्मेदारी दी गई।
उपरोक्त संगठन का उद्देश्य पत्रकारों के हितों की आवाज उठाने तथा समाज में दबे कुचले लोगों की आवाजों को सरकार तक पहुंचाना एवं संगठन को आगे बढ़ाने के लिए संगठन के अनुसार कार्यभार किया जाएगा
