आकाशीय बिजली गिरने से भैस की हुई मौत।
By/-TV INDIAN NEWS
रिo/-विनोद श्रीवास्तव
खैरीघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत वेला मकन के मजरा घुमनी निवासी राजेश पाल सिंह पुत्र मोती पाल सिंह की भैस दरवाजे पर बंधी हुई थी। वृहस्पतिवार को शांय 4-30के आस पास अचानक बारिश होने लगी, इसी दौरान आकाशीय बिजली भैस पर गिर गयी जिससे उसकी मौत हो गई।
