मानवता की बनी मिसाल वन्य जीव को बचाने पहुंची फॉरेस्ट टीम

 मानवता की बनी मिसाल वन्य जीव को बचाने पहुंची फॉरेस्ट टीम


By/TV INDIAN NEWS 

बहराइच से संवाददाता अहमद हुसैन की रिपोर्ट 


जख्मी नीलगाय के लिए रात 11:00 बजे पहुंची फॉरेस्ट टीम जख्मी हालत में गांव में घुसी नीलगाय कुत्तों के नोचने से बचाया ग्रामीणों ने ताजा मामला बहराइच विकासखंड बलहा के अंतर्गत ग्राम पंचायत आमा पोखर गांव में 


एक नीलगाय जिसका पैर टूटा हुआ गांव में भागते-भागते पहुंची 

जिस पर कुत्तों के हमले से बचाया ग्रामीणों ने



ग्रामीणों ने सूचना दी फॉरेस्ट टीम को सूचना पाते ही रात्र 11:00 बजे फॉरेस्ट टीम मौके पर पहुंची वन दरोगा अनंत राम  रविकांत वन रक्षक वाहन चालक मुखराम कृपाराम गेंदेलाल रामकुमार जख्मी नीलगाय को देखते ही गांव के साधन से रिंजरी रूपईडीहा सही उपचार के लिए पहुंचाया गया  

सही उपचार के बाद वन क्षेत्र में छोड़ दिया जाएगा

Post a Comment

Previous Post Next Post