उत्तर प्रदेश बहराइच बहराइच में गुण्डा एक्ट के 13 अपराधी छह माह के लिए हुए जिला बदर, डीएम ने की कार्रवाई

 बहराइच में गुण्डा एक्ट के 13 अपराधी छह माह के लिए हुए जिला बदर, डीएम ने की कार्रवाई 

बहराइच

By/-Tv Indian news 



जनपद में जनसुरक्षा कायम रखने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट मोनिका रानी द्वारा 13 अपराधियों के विरूद्ध धारा 3(1) गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 6 माह के लिए जनपद से जिला बदर कर दिया गया है।


जिला मजिस्ट्रेट मोनिका रानी द्वारा जारी आदेश के अनुसार थाना मोतीपुर अन्तर्गत ग्राम लोधन पैरूवा निवासी बुधई पुत्र सोहनलाल व गड़ेरियनपुरवा सोमईगौढ़ी निवासी छत्ऱपाल पुत्र कन्हई, कोतवाली देहात के नगरौर निवासी ननका उर्फ जीवा पुत्र ज़हीरूद्दीन, रूपईडीहा के मुस्लिम बाग निवासी अकील अहमद पुत्र पप्पू, रिसिया के बहरामपुरवा बलभद्दरपुर निवासी छोटकऊ पुत्र बब्बन, दरगाह शरीफ के नौरैय्या गल्लामण्डी निवासी दिलदार पुत्र बकरीदी, रानीपुर के गौड़रिया निवासी पंकज पुत्र मेवालाल व सुखनदिया निवासी लल्लू पुत्र राम प्रताप उर्फ प्रताप, थाना कैसरगंज के मीरपुर कस्बा निवासी लाड़ले पुत्र निहाल व पवना निवासी सूरज कुमार पुत्र मुन्ना व कोतवाली नानपारा के ग्राम बरईपारा निवासी सैफुद्दीन पुत्र भोंदू, अब्दुल रहमान पुत्र मुन्सरिफ तथा हिन्दा उर्फ अली हुसैन पुत्र इकबाल उर्फ ढोढे को 06 माह के जिला बदर किया गया है।



इसके अलावा थाना पयागपुर के ग्राम नव्वन परसौली दा. त्रिकोलिया निवासी सुशील कुमार उर्फ बड़कऊ पुत्र मुन्नालाल व कल्हवापुर पैड़ा निवासी वेद प्रकाश पुत्र राम बदल, थाना रामगांव के आधीपुरवा नेवादा निवासी अखिलेश पुत्र ननकू तथा थाना मटेरा के दर्शपुरवा रघुनाथपुर निवासी राम निवास पुत्र रामफल को जिला मजिस्ट्रेट द्वारा निर्देश दिया गया है कि अपने से सम्बन्धित थाने में आगामी छः माह तक प्रत्येक माह उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post