तेंदुए के हमले में बच्ची की गई जान,, खैरीघाट पुलिस जुटी विधिक कार्यवाही में

 *तेंदुए के हमले में बच्ची की गई जान,, खैरीघाट पुलिस जुटी विधिक कार्यवाही में।*


शिवपुर/बहराइच-

By/-Tv Indian News 3/9/23

जनपद बहराइच के विकासखंड शिवपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत रायगंज मे आज एक मासूम की तेंदुए ने ले ली जान,, सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम व स्थानीय पुलिस।



जनपद के थाना खैरीघाट निहित ग्राम पंचायत रायगंज निवासी इंद्रसेन सोनकर पुत्र पटवारी के बेटी की पुत्री प्रियांशी सोनकर उम्र लगभग 6 वर्ष पुत्री ननकऊ निवासी राजापुर कला थाना मोतीपुर जनपद बहराइच रक्षाबंधन का पर्व मनाने अपने नाना के यहां आई थी। वहीं आज शनिवार लगभग 3:00 बजे मासूम बालिका घर के पास एक 10 वर्षीय बच्ची के साथ शौच को गई हुई थी जहां पहले से ही घात लगाए बैठे तेंदुए ने अचानक मासूम प्रियांशी पर हमला बोल दिया और उसे गन्ने के खेत में खींच ले गया। साथ में उपस्थित दूसरी बच्ची के शोरगुल पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए और खोजबीन करना शुरू किया तो थोड़ी दूर पर गन्ने के एक खेत से मासूम प्रियांशी का मृतक शव प्राप्त हुआ। घटना की जानकारी पर आसपास के क्षेत्रीय ग्रामीणों का तांता लग गया। वहीं बच्ची के मृत्यु की खबर से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना के संबंध में थाना खैरीघाट पुलिस को विधिक कार्यवाही करने हेतु मृतक बालिका के नाना इंद्रसेन द्वारा तहरीर दी गई है। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग और राजस्व की टीमों ने भी पहुंचकर आवश्यक जांच पड़ताल जुटाई है। ग्रामीणों का कहना है कि कई दिन से क्षेत्र में लगातार तेंदुए के देखे जाने की खबर मिल रही थी जिसपर कई बार वन विभाग को फोन से सूचना दी गई किंतु वन विभाग की लापरवाही के कारण आए दिन इस क्षेत्र में हिंसक वन्य जीवों द्वारा घटनाएं घटित की जाती है और वन विभाग कुछ नहीं कर पाता। इस संबंध में बीट प्रभारी रामानंद मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया है कि वन विभाग की टीम मौके पर उपस्थित है,, वन विभाग की टीम को उच्चाधिकारियों द्वारा क्षेत्र में सुरक्षा के आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं,, जल्द ही तेंदुए को पकड़ लिया जाएगा और मृतक बच्ची के परिजनों को वन विभाग द्वारा निर्धारित सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post