इंटरलॉकिंग कार्य में भ्रष्टाचार का बड़ा खेल, सरकारी धन का किया जा रहा जमकर बंदरबांट जिम्मेदार अधिकारी अंकुश लगाने में नाकाम

 इंटरलॉकिंग कार्य में भ्रष्टाचार का बड़ा खेल, सरकारी धन का किया जा रहा जमकर बंदरबांट जिम्मेदार अधिकारी अंकुश लगाने में नाकाम

By/-Tv Indian News 8/9/23


रि०शिवम सिंह 




 बहराइच कैसरगंज ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत परसेंडी में जेसीबी की मदद से चल रहा रात के अंधेरे में सफेद बालू व, मिट्टी का खनन परसंडी ग्राम प्रधान कानून व्यवस्था को ताख में रखकर निकलवा रहे अवैध रूप से बालू और इस मिट्टी से ग्राम पंचायत में करवा रहे विकास कार्य ग्राम पंचायत परसेंडी के माजरा चौधरी पुरवा नियामतपुर में चल रहे इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य में यही मिट्टी और बालू का कर रहे प्रयोग अब सवाल यह उठता है कि जब इसकी एम.बी. होगी तो क्या मिट्टी और बालू का नहीं होगा भुगतान यदि होता है भुगतान तो अवैध रूप से किए गए इस तरह से खनन पर क्या नहीं बनती है कार्रवाई ग्रामीणों ने दबे जुबान से बताया कि 600 मीटर इंटरलॉकिंग कंप्लीट हो गई नियामतपुर में खड़ंजे के ऊपर मिट्टी डालकर ही बिछा दी गई इंटरलॉकिंग की ईट नहीं डाली गई

उसमें बजडियां। 

यही हाल परसेंडी के माजरा चौधरी पुरवा में लगने वाले इंटरलॉकिंग में भी की जा रही बे खौफ हो कर लापरवाही। ग्रामीणो ने बताया कि यदि इसकी जांच की जाए तो सत्यता अपने आप उजागर हो जाएगी एक तरफ कराया जा रहा इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कार्य तो वहीं दूसरी तरफ इंटरलॉकिंग सड़क की बिगड़ रही सूरत घटिया सामग्री से कराया जा रहा हैं कार्य। इंटरलॉकिंग सड़क जगह-जगह पर बैठने लगी है और ईंट बीच से टूट रही। सवाल उठ रहा है एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार को खत्म करने की दावा कर रहे हैं वहीं इन तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं किस तरह ग्राम प्रधान व, सेक्रेटरी के साठ गांठ से सरकारी धन का किया जा रहा बंदरबांट इस मामले को लेकर हमारी टीम ने  कैसरगंज खंड विकास अधिकारी से बात कर मामला अवगत कराया तो खंड विकास अधिकारी ने टीम गठित करके जांच करने का दिया आश्वासन सवाल उठ रहा है खबर चलने के बाद  जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा  की जाती है कार्रवाई या ऐसे ही खेला जाएगा खुलेआम भ्रष्टाचार का खेल।

Post a Comment

Previous Post Next Post