शिक्षा के नाम पर अभिभावकों का चूसा जा रहा खून,, शिक्षा विभाग आखिर क्यों बना मौन,,*

 *शिवपुर/बहराइच-*


*शिक्षा के नाम पर अभिभावकों का चूसा जा रहा खून,, शिक्षा विभाग आखिर क्यों बना मौन,,*

By/-Tv Indian News 



*जनपद के कछार का यह ग्रामीण क्षेत्र अति पिछड़ा तथा बाढ़ प्रभावित है,, अधिकतर गरीब तबके की आवाम का है इस क्षेत्र मे निवास,,*


*गरीब मजदूर व लघु कृषकों को शिक्षा के नाम पर जमकर जा रहा लूटा,,*


*शासन जहां देशभर के नौनिहालो की  शिक्षा पर अरबों करोड़ों कर रहा खर्च तो वहीं भोली भाली जनता से शिक्षा के नाम पर जमकर की जा रही लूट का कौन है जिम्मेदार,,*


*शासन की मशां के विपरीत कॉपी किताबों, ड्रेस व फीस का लिया जा रहा चार्ज,,* 


*हिंदी माध्यम की मान्यता पर संचालित हो रहा है अंग्रेजी माध्यम विद्यालय,,*


*विद्यालय के अध्यापक मनमाने तरीके से अभिभावकों को रहे लूट,,*


*नर्सरी में 1500, तो वहीं कक्षा चार पांच के बच्चों की 3000 से ऊपर तक विद्यालय के अध्यापक बेचते हैं किताबें,,*


*सूत्रों की माने तो इन किताबों पर 70% का होता है कमीशन,,*


*1000 से लेकर 2000 तक महीने में वसूली जाती है फीस,,*


*ग्रीष्मकालीन अवकाश के भी अभिभावकों को भरना पड़ता है 1000 से ऊपर तक की फीस,,*


*फिर भी विद्यालय में जनरेटर सोलर आदि की नहीं है व्यवस्था,,*


*शिक्षा विभाग ने आखिर कैसे टीन सेट पर दे दी कक्षा 8 तक की मान्यता,, यह सवाल अहम?* 


*विद्यालय का परिवेश तो देखते ही बनता है,, जहां अभिभावकों से वसूली जाती है काफी महंगी फीस तो वहीं विद्यालय परिसर में ना है बाउंड्री,, न हीं जीओग्राफी साइंस का लैब,,*


*अत्याधुनिक जमाने में भी इस विद्यालय में एक भी नहीं है कंप्यूटर/कंप्यूटरकक्ष व खेल सामग्री,,*


*महंगी फीस देकर भी बच्चों को नहीं मिल पा रहा सर्वांगीण विकास,,*



*नर्सरी केजी मिलाकर कक्षा 8 तक संचालित होती है कक्षाएं,,*



*संचालित 10 कक्षाओं के बीच आठ अध्यापक ही मौजूद,,*


*शिक्षक शिक्षा से नहीं प्रशिक्षित है सभी अध्यापक,,*


*खंड शिक्षा अधिकारी शिवपुर ने बताया कि हिंदी माध्यम की मान्यता पर नहीं संचालित की जा सकती अंग्रेजी माध्यम की कक्षाएं, जल्द ही की जाएगी जांच,,*


*पूरा मामला विकासखंड शिवपुर के ग्राम पंचायत रामपुर धोबिया हार में संचालित गोस्वामी तुलसीदास विद्यालय का है,,*

Post a Comment

Previous Post Next Post