गौरीखानपुर में विशाल नेत्र परीक्षण / स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

 *गौरीखानपुर में विशाल नेत्र परीक्षण / स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन*


 बांदा 

By/-Indian News







बांदा जनपद के तहसील बबेरू क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गौरीखानपुर में स्व. गंगा प्रसाद लोक कल्याण सेवा समिति के तत्वाधान में श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट जानकी कुंड। व  एम एम डी हॉस्पिटल बबेरू के द्वारा विशाल नेत्र परीक्षण व स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन।

     शिविर संयोजक- यादव महासभा बांदा के  जिलाध्यक्ष देवराज यादव (अध्यक्ष स्व गंगा प्रसाद लोक कल्याण सेवा समिति) के द्वारा शिविर का आयोजन करवाया गया। शिविर में नेत्र विशेषज्ञ,सुगर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों द्वारा 185 मरीजों का नि: शुल्क रजिस्ट्रेशन किया गया। डॉ पंकज गुप्ता जी (वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ) के कुशल नेतृत्व में 50 मरीजों को चश्मा वितरण हुआ व 23 मैरिज शुगर के पाए गए, मोतियाबिंद के 22 मरीज मिले जिनको ट्रस्ट की गाड़ी द्वारा जानकी कुंड भेजा गया । स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में एम एम डी हॉस्पिटल बबेरू के अनुभवी डाक्टरों द्वारा लगभग 265 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ जिसमें लगभग 243 मरीजों को निशुल्क दवा वितरण किया गया। नि: शुल्क- नेत्र, सुगर व स्वास्थ्य परीक्षण शिविर से ग्राम वासियों में उत्सुकता नजर आई सभी जरूरतमंदों को शिविर का लाभ मिला इस मौके पर कैलाश यादव, शिवबली यादव, रईस खान, दद्दुन विश्वकर्मा, मुन्ना कोटार्य, कोटेदार, सामवेद मीडिया प्रभारी यादव महासभा, ग्राम भदवारी, ब्योंजा, बघैला, हरदौली के मरीज पहुंचे।

Post a Comment

Previous Post Next Post