मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, 200 रुपये सस्ता हुआ घरेलू सिलेंडर

Indian News



मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, 200 रुपये सस्ता हुआ घरेलू सिलेंडर

By/-Indian NewsAugust 29, 20

नई दिल्ली। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने ग्राहकों को महंगाई पर बड़ी राहत दी है। सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडरों पर 200 रुपये की सब्सिडी देने का ऐलान किया है। इसका फायदा सभी उपभोक्ताओं को होगा। साथ ही उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अब कुल 400 रुपये का फायदा मिलेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट की बैठक में रसोई गैस की कीमतें कम करने का फैसला लिया गया है। अनुराग ठाकुर ने बताया कि ओनम और रक्षाबंधन के पर्व पर 200 रुपये सिलेंडर के दाम कम किए जाने का फैसला लिया है। वहीं प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों पहले से ही सब्सिडी के रूप में 200 रुपये मिल रहे हैं। इस तरह अब उन्हें 400 रुपये की बचत होगी। अभी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये है। यानी उन्हें सिलेंडर 703 रुपये का पड़ेगा।अनुराग ठाकुर ने बताया कि उज्जवला योजना के तहत अब तक 9 करोड़ 60 लाख परिवारों को गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं। सरकार उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त में 75 लाख नए एलपीजी कनेक्शन देने का भी ऐलान किया है।

PM मोदी ने लाल किले से किया था महंगाई से राहत दिलाने का ऐलान
पीएम नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त के अपने भाषण में भी महंगाई से राहत देने के लिए कदम उठाने की बात कही थी। मोदी ने लाल किले से अपने भाषण में कहा था कि बीते एक साल में हमने महंगाई को नियंत्रित करने के लिए भरसक प्रयास किए हैं। लेकिन हम इतने पर ही रुकने वाले नहीं हैं। मेरा प्रयास निरंतर जारी रहेगा। पीएम मोदी ने महंगाई रोकने के उपायों को लेकर कहा था कि हमारी स्थिति दुनिया से अच्छी है, इतने से ही संतोष नहीं कर सकते। हमें देशवासियों को महंगाई से राहत दिलाने के लिए कुछ और कदम उठाने हैं और हम ऐसा करके रहेंगे। प्रधानमंत्री ने यह वादा ऐसे समय में किया था, जब जुलाई में खुदरा महंगाई की दर 7.44 फीसदी पहुंच गई थी। इसके अलावा रिजर्व बैंक ने भी वित्त वर्ष 2024 के लिए महंगाई के अनुमान को बढ़ाकर 5.4 फीसदी करने का फैसला लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post