कांवड़ यात्रा में उमड़ा भारी जन सैलाव

कांवड़ यात्रा में उमड़ा भारी जन सैलाव


झांसी

सर्व धर्म सदभाव की मिशाल पेश करते हुए कावड़ यात्रा के मंच पर मुस्लिम समाज के जाहिर अब्बासी, हाजी सफीक , हामिद, फहीम ने डिप्टी सीएम केशव मौर्य को चांदी का मुकुट पहनकर सम्मान किया। तथा 

स्किल्ड इंडिया सोसाइटी के डायरेक्टर नीरज सिंह ने  उपमुख्यमंत्री  को स्किल्ड इंडिया सोसाइटी का मोमेंटो भेंट किया।

 बुंदेलखंड कावड़ यात्रा समिति द्वारा  कावड़ यात्रा ओरछा से चली जिसका पूजन अर्चन

के बाद एवं मत्रोंच्चारण के साथ आयोजक संजीव श्रृंगीऋषि  एवं संयोजक हेमंत परिहार ने पूजन करके यात्रा प्रारम्भ की।

यात्रा में लगभग 5000 से ज्यादा कावड़िए शामिल हुए और लगभग 45 डीजे के साथ भगवान भोलेनाथ के परिवार के स्वरूप एवं राम सीता स्वरूप के साथ-साथ भारत माता के स्वरूप की भी झांकियां निकाली गई।

यात्रा में कॉमेडी द्वारा बम बम भोलेनाथ एवं हर हर महादेव के जयकारों के साथ चल रहे थे हजारों की संख्या में माताएं बहने कलश लेकर उनके स्वागत में खड़ी थी 

 डिप्टी सीएम का आयोजक संजीव श्रृंगीऋषि एवं संयोजक हेमंत परिहार ने भगवान भोलेनाथ का स्मृति चिन्ह एवं गमछा पहनाकर स्वागत किया।

सभा के प्रारंभ में मुख्य अतिथि ने कलश पूजन कर मंच पर उपस्थित नगर के धर्माचार्यों को स्मृति चिन्ह और शाल पहनाकर सम्मानित किया

आयोजक संजीव श्रृंगीऋषि ने बताया की कावड़ यात्रा का सातवां वर्ष है प्रत्येक साल यात्रा में भक्तों की संख्या बढ़ रही है उन्होंने कहा इस कावड़ में पूरे बुंदेलखंड से लोग शामिल होते हैं  इस यात्रा का स्वरूप बहुत विराट हो चुका है संयोजक हेमंत परिहार ने कहा कावड़ यात्रा बुंदेलखंड की सबसे विशाल यात्रा है जिसमें लोग लगभग 25 किलोमीटर पैदल चलकर सनातन धर्म का जन जागरण करते हैं  मंडी परिषद चौराहे पर  उपमुख्यमंत्री  केशव मौर्य एवं सांसद अनुराग शर्मा, महापौर बिहारी लाल आर्य, विधायक मऊरानीपुर श्रीमती रश्मि आर्य ,जिला पंचायत सदस्य पवन गौतम, पूर्व मंत्री  रवींद्र शुक्ला, आरपी निरंजन , प्रदीप सराओगी , हरिगोविंद कुशवाहा  ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सपा पार्टी अब सफा पार्टी बन गई है सपा सैफई तक सिमट कर रह जाएगी वहीं भाजपा चार करोड़ों गरीबों को आवास देकर लाखों किसानों को लाखों  किसानों को किसान सम्मान निधि देते हुए सब का विकास चाहती है उपमुख्यमंत्री ने कहा भारतीय जनता पार्टी का प्रयास सबका साथ सबका विकास है उत्तर प्रदेश में भाजपा 2024 में 73 से 80 सीटों तक पहुंचने में सफल रहेगी वही कानपुर एवं झांसी नगर निगम के सभासदों के प्रशिक्षण वर्ग शिविर में डिप्टी सीएम ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया

Post a Comment

Previous Post Next Post