अध्यापक व अध्यापिकाएं बच्चों को रोड पर पढा़ने को मजबूर*

 *लोकेशन लखनऊ मलिहाबाद फतेह नगर* 


 👉 *बड़ी खबर सरकारी प्राथमिक विद्यालय फतेहनगर गांधीनगर   के  बाहर बच्चों को रोड पर पढ़ाया जा रहा* 


👉 *अध्यापक व अध्यापिकाएं बच्चों को रोड पर पढा़ने को मजबूर* 



👉 *लखनऊ विकासखंड मलिहाबाद क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत फतेहनगर के प्राथमिक विद्यालय गांधीनगर का बुरा हाल* 


 👉 *फतेहनगर प्राथमिक विद्यालय गांधीनगर बारिश में हुआ जलमग्न* 





 👉 *अधिकारियों की बड़ी लापरवाही कहीं ना कहीं देखने को नजर आ रही है*


 👉 *आपको बताते चलें कि* 


 👉 *CDO से लेकर ग्राम विकास अधिकारी से लेकर व खंड विकास अधिकारी  तक सूचना देने के बाद भी* 


 👉 *प्राथमिक विद्यालय का बुरा हाल 2 फुट से ज्यादा तक भरा पानी* 


 👉 *बच्चे और अध्यापकों का उसी स्कूल ग्राउंड में भरा पानी होने के कारण बच्चों और अध्यापकों का रूम तक जाने के लिए उसी में से गुजर कर जाना पड़ रहा बुरा हाल* 


 👉 *प्रधान सचिव व अन्य  अधिकारी देखकर भी बने बैठे हैं अनजान* 


 👉 *अध्यापक बच्चों को रोड पर पढा़ने को लेकर मजबूर* 


👉  *प्राथमिक विद्यालय की मरम्मत ना होने कारण जर्जर की हालात में भी नजर आ रहा है* 


👉 *स्वच्छ मिशन भारत की उड़ाई जा रही धज्जियां* 


 👉 *पानी भरा होने के कारण मच्छरों की भरमार बच्चे व अध्यापक अध्यापिका आएं दिन उसी स्कूल में बैठने को मजबूर*


👉 *सुबह 8:00 बजे  से रोड पर पढा़ये जा रहे हैं बच्चों से मिलने के लिए स्कूल को समाप्त होने के बाद राजस्व टीम के साथ एसडीएम मौके पर पहुंची* 


 👉 **मौके का जायजा लिया और वीडियो को फटकार लगाई कहां इस समस्या का तत्काल निवारण किया जाए*


Post a Comment

Previous Post Next Post