भैंस चुराकर भागे चोर,,, थाने में दी चोरी की तहरीर ,टोल पर लगे सीसीटीवी फुटेज की हुई जांच

 भैंस चुराकर भागे चोर,,, थाने में दी चोरी की तहरीर ,टोल पर लगे सीसीटीवी फुटेज की हुई जांच।


जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज से दूर रखा शिकायतकर्ता को 

रिपोर्ट - तौहीद आलम 

बहराइच 

जिले के कैसरगंज थानाक्षेत्र निवासी आजाद वर्मा पुत्र मोल्हे निवासी ग्राम अब्दुल्ला बेहड (देवलखा) ने संबंधित थाना कैसरगंज में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है उनका आरोप है की 16/17 दिसंबर की रात में टीनसेट में उनके जानवर बांधे थे जिनमें से दो भैंसों को अज्ञात चोर खोल रफूचक्कर हो गए दी गई तहरीर में पीड़ित आजाद वर्मा ने कहा है पिकअप वाहन के स्टार्ट होने की आवाज पर देखा तो वहां पर दो भैंस नहीं थी


तुरंत अपने पड़ोसियों को जगाकर मोटरसाइकिल से उनका पीछा तो किया गया लेकिन तब तक वह काफ़ी दूर पहुच चुके थे। अनुमान के आधार पर टोल प्लाजा पहुंचा जहां पर टोलकर्मियों से पूछने पर पता चला कि लगभग 15 मिनट पहले इधर से पिकअप वाहन निकल चुकी है। मामले के सम्बन्ध में पीड़ित आजाद वर्मा ने बताया कि भैंस चोरी की तहरीर दी गई है जिसकी जांच प्रचलित है शिकायतकर्ता के मुताबिक टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच शिकायतकर्ता के सामने नहीं की गई है।

जो भ्रमित करता है। हालांकि वृहस्पतिवार के दिन थानाप्रभारी विजेंद्र कुमार मिश्र ने शिकायतकर्ता को थाना कैसरगंज पर बुलाकर उन्हें बताया कि टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे के अनुसार उक्त पीकप वाहन में घोड़ी लदा होना एवं बहराइच में उतारा जाना पाया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post