ग्राम सभा इंटहा ‍के बूथ संख्या 337,338 बी.एल.ओ.अरुण सैनी, बी.एल.ओ.कमलेश कुमार और डॉ अशफ़ाक जी बी.एल.ए

 ग्राम सभा इंटहा ‍के बूथ संख्या 337,338 बी.एल.ओ.अरुण सैनी, बी.एल.ओ.कमलेश कुमार और डॉ अशफ़ाक जी बी.एल.ए 

रिपोर्ट/- 

सूरज कुमार 

 07/12/2025 को बैठक की जिसमें डॉ.अशफ़ाक जी ने अपने ग्रामवासियों से अपील की है कि जिनके नाम न मिले हो या फॉर्म भरने में कोई गलती हुई हो या मृतक और शिफ्टेड या डबल फॉर्म वाले लोग हैं आकर सुधार करवा लें और लिस्ट चेक करले जिससे बाद में कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े।


  डॉ. अशफ़ाक जी ने बताया कि अगर किसी कोई S.I.R की प्रक्रिया में कोई दिक्कत है या किसी को और कोई जानकारी प्राप्त करनी है तो उनसे संपर्क कर सकते हैं हर सम्भव मदद की जाएगी ।



बैठक में राधेश्याम वर्मा जी राम अंचल सिंह जी शकील अंसारी नसरुद्दीन इमरान हसनात बराती व अन्य लोगों ने इस बैठक में शामिल होकर लोगों से अपील की है कि सभी मतदाता अपने अपने फॉर्म जल्द से भरकर जमा कर दें ।

Post a Comment

Previous Post Next Post