डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला स्वच्छता समिति की बैठक
संवाददाता सुजीत कुमार तिवारी बहराइच
बहराइच 08 नवम्बर। कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को देर शाम जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में डीपीआरओ द्वारा बताया गया कि पंचायत उत्सव भवन हेतु स्थल चयन के लिए विधानसभा क्षेत्र महसी अन्तर्गत ग्राम पंचायत गदामारकला में भवन निर्माण हेतु स्थल चयन, स्टीमेंट एवं ग्राम पंचायत का खाता खुल गया है। प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबन्धन इकाई की स्थापना के सम्बन्ध में डीएम द्वारा निर्देश दिये गये कि यूनिट का निर्माण ऐसे विकास खण्ड में कराया जाय जहां पर निकटवर्ती 03 से 04 विकास खण्डों में उत्सर्जित प्लास्टिक अपशिष्ट पहुंच सके। जिससे परिवहन व अन्य प्रबन्धन में सुविधा रहे। डीएम ने निर्देश दिया कि व्यक्तिगत शौचालय हेतु प्राप्त आनलाइन आवेदनों की सूची तैयार कर ली जाय। डीएम ने फैमिली आईडी की प्रगति में सुधार लाने के साथ एडीओ पंचायत को निर्देश दिया कि फैमिली आईडी को राशन कार्ड से जुड़वाया जाय।
डीएम ने निर्देश दिया कि प्रगतिशील कृषकों, सक्षम व्यक्तियों एवं दानवीरों को प्रोत्साहित कर गौशालाओं में अधिक से अधिक दान करायें। डीएम ने कहा कि ग्राम सभा सांसद निधि व विधायक निधि से संचालित शौचालयों की देख-रेख करते हुए आवश्यकता नुसार उनकी मरम्मत भी करायी जाय। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज़-2 की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि ओ.डी.एफ. के स्थायित्व हेतु तथा खुले में शौचमुक्त गांव के सत्यापन हेतु प्रत्येक ब्लाक से 01 गांव का चयन कर ब्लाक स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नामित कर प्रतिदिन भ्रमण भी कराया जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, जिला विकास अधिकारी राज कुमार, डीआईओएस सर्वदानन्द, एसडीएम सदर पूजा चौधरी, बीडीओ, पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, जिला परियोजना प्रबंधक सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
