भाई के बीच मेड के विवाद में युवक ने लगाई आग
रिपोर्ट/- सुधीर कुमार मिश्रा
बहराइच जिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र के बैवाही चौंकी क्षेत्र रामपुर धोबिया हार गांव निवासी प्रेमचन्द वर्मा ने मेड के विवाद को लेकर स्वयं ज्वलनसील पदार्थ डालकर आग लगा ली।
जिससे वो बुरी तरह झुलस गया। जानकारी होने के बाद आनन फानन में परिजन युवक को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में ले गए प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज बहराइच भेज दिया गया जहां इलाज जारी है। प्रेम चंद ने बताया कि मेरा खेत 10 बीघा रायगंज में जिसमें एक हाथ मेड़ का मामला मेरे सगे भाई राजकुमार से करीब 4 वर्षों से चल रहा है। मैने अपने भाई से कहा कि बराबर कर लो। इस पर भाभी ने उल्टा सीधा बोला जो मुझे अच्छा नहीं लगा और मैने घर में अकेला पाकर अपने ऊपर पेट्रोल डाल कर आग लगा लिया। जिससे बुरी तरह झुलस गया हुं।
